*महाशिवरात्रि, पर्व* 🔱

फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि पर्व अनादिकाल से सनातन धर्मावलंबियों के लिए भगवान शिव में उनकी अटूट आस्था की परिचायक रही है

पौराणिक आख्यानों के अनुसार इसी पावन तिथि पर ही भगवान शिव एवं शक्ति स्वरूपा माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ था

शिव पुराण में वर्णित संदर्भों के अनुसार इसी तिथि को ही त्रिलोकीनाथ पहली बार सृष्टि में भी प्रकट हुए थे

इस विशेष तिथि को भगवान शिव के जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं व्रत का विशेष महत्व माना जाता है

माहशिवरात्रि आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी बेहद विशिष्ट मानी जाती है जिस दौरान पूरी रात त्रिपुरारीनाथ की आराधना से मानवमात्र को अद्भुत आध्यात्मिक चेतना की अनुभूति होती है

कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में शिव से बड़ा ना कोय 🌼🙏

*मेरी संस्कृति….मेरा देश….मेरा अभिमान* 🚩

Hindi Religious by Pandya Ravi : 111860457

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now