रुकना जरूरी है
-----///-----------

सड़क पर तेज दौड़ती अनगिनत गाड़ियां
रेड लाइट होने पर रुकती हैं।
रुकना जरूरी है थोड़ा सांस लेने और
दूसरे को रास्ता देने के लिए।
कितनो को रास्ता दिया जिंदगी में
हम में से ये कितने सोच पाते हैं।
हज़ारों मीलों का सफ़र
कुछ घण्टो में तय हो सकता है
लेकिन ट्रैफ़िक में कौन जा सकता है
रुक कर कौन जिंदगी को जिया करता है।
ट्रैफिक में रुक कर देखने का अपना मज़ा है
बड़ी भीड़ होती है यहां
सबको आगे निकलना है
लेकिन अपनी गाड़ियों के साथ
गाड़ी को छोड़
कौन आगे बढ़ सकता है भला।
बहुत लोग मिलते है अलग अलग सोच के
लेकिन यहां सबका मसला एक है
ट्रैफिक से मुक्त होने का।
कौन रुकना चाहता है ट्रैफिक में
सबको जाना है अपनी अपनी जगह।
पर जो होशियारी से निकल गया
उसका क्या कहना
और क्यों हो हमारा उसके लिए रोना।
लेकिन बाकी जो बचे हैं
इसलिए रुकना जरूरी है
देखने के लिए कितनी चिन्ता तनाव आक्रोश
और अवसाद ,सब एक साथ मिल जाते हैं यहाँ।

@@@प्रेमा@@@@

Hindi Poem by prema : 111757212

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now