हम सभी के भीतर एक व्यक्ति छिपा हुआ है, अगर उससे मित्रता अच्छी है तो वह हमें कभी एकांकी होने नहीं देगा। दुख में सुख का एहसास दिलाएगा। उस व्यक्ति को समझना खुद को पहचानना है। अकेले रहने के बावजूद कभी खुद का अकेला होना महसूस नहीं करता। मेरे भीतर का व्यक्ति मुझसे दिनभर कई तरह का संवाद करता है। हमारी दोस्ती लगभग तीन सालों से जब मैंने अकेले रहने का निर्णय लिया था। मेरे इच्छाओं की तरह उसकी भी इच्छाएं है, उसके खुश होने में मैं भी उतना ही खुश होता हूं। शायद इसलिए मैं तस्वीर भी खुद की दो बार लेता हूं। शहर आने के बाद जितना समय अपनो को नहीं दिया, उतना खुद को दिया है। जितना खुद के लिए करता हूं, उतना ही भीतर के व्यक्ति के लिए भी करने की चाह रखता हूं। समय के अनुसार हर कार्य उपयुक्त लगता है। लेकिन कॉलेज के दौरान जब पत्रकारिता संस्थान में काम करना शुरू किया था, वह उस वक्त कॉलेज में पढ़ाई की इच्छा चाहता था। पढ़ाई के वक्त काम में किया। वर्तमान में मेरी उम्र विद्यार्थी की है, भीतर का व्यक्ति आज भी चाहता है, मुझे एक छात्र के तरह जीवन जीना चाहिए। इसलिए अब दफ्तर से लौटने के बाद देर रात नालंदा लाइब्रेरी में गुजारता हूं। पहले दफ्तर से लौटते ही दिन का खत्म होना मानता था, अब रात के 2 से 3 बजे है। एक साधारण छात्र के तरह लाइब्रेरी में घंटो लिखने व पढ़ने के पीछे हम दोनो खुश है। इस वक्त पत्रकार होना त्याग देता हूं। अगर कॉफी पीना मुझे पंसद है, तो सुबह स्विमिंग जाना भीतर के व्यक्ति को। अक्सर उन सभी को झूठ कहता हूं जो मुझसे पूछते है क्या आप शहर में अकेले रहते हैं ? मेरा हमेशा से मानना रहा है, अगर आपके भीतर का व्यक्ति आपसे खुश है, तो आप वह हर काम कर पाएंगे जिसे आप भविष्य में साकार करना चाहते। जीवन में खुद को समय देना और समझना बेहद जरूरी है। मेरे लिए भीतर के व्यक्ति के लिए कुछ करना एक सकारात्मक कार्य है।

Hindi Quotes by Lalit Rathod : 111749681
Jamila Khatun 3 years ago

सही कहा पर सामाजिक होना भी जरूरी है.

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now