बस दूर ही से देख लिया और चल पड़े
दिल में फिर इक कसक सी उठी मुद्दतों के बाद
इक उम्र के रुके हुए आँसू निकल पड़े
सीने में बे-क़रार हैं मुर्दा मोहब्बतें
मुमकिन है ये चराग़ कभी ख़ुद ही जल पड़े
ऐ दिल तुझे बदलती हुई रुत से क्या मिला
पौदों में फूल और दरख़्तों में फल पड़े
अब किस के इंतिज़ार में जागें तमाम शब
वो साथ हो तो नींद में कैसे ख़लल पड़े
सूरज सी उस की तब्अ है शोला सा उस का रंग
छू जाए उस बदन को तो पानी उबल पड़े
'शहज़ाद' दिल को ज़ब्त का यारा नहीं रहा
निकला जो माहताब समुंदर उछल पड़े

Hindi Shayri by Umakant : 111736944

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now