वसंतपंचमी और #सरस्वतीपूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🌹🌷🌺🌸🌻🌼💮🌱🍀🌿

ज्ञान की देवी #सरस्वती का स्वरूप है #शुक्ल । हंस वाहन है। उन्होंने एक हाथ में कमल तो दूसरे हाथ में वेद पुस्तक को धारण किया है।
असल में ये स्वरूप है #ज्ञानीजन का। ज्ञान भी शुक्ल स्वचछ होता है। उसको जानने वाला भी शुक्लता को धारण कर लेता है। #हंस में क्षमता है पानी और दूध में अंतर करने की और वह दूध को ग्रहण करता है और पानी को छोड़ देता है। इसी प्रकार ज्ञानी पुरुष में भी सच और झूठ अलग करने की क्षमता होनी चाहिए। वो सत्य को स्वीकार करें और झूठ को त्याग दें। सारे #वेद का ज्ञान हो फिर भी वह #कमल के पत्ते की भांति कोमलता, विनम्रता लिए हो।

Hindi Blog by Sonal Singh Suryavanshi : 111661901

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now