" नव वर्ष "

नूतन वर्ष के अभिनंदन में , कुछ नूतनता का सृजन करें
छोड़ पुरातन बातों को हम , कुछ नवीनता का मनन करें
क्यों न तजें उन चर्चाओं को , जो समरसता का हनन करें
क्यों न सहेजें उन रिश्तों को , जो संबंधों का जतन करें
प्रतिकार करें उन बातों का , जो मानवता का पतन करें
शक्ति दें उन भुजदंडों को , जो दानवता का दलन करें
विष घोलते हैं समाज में जो , उन सब दुष्टों का दमन करें
हम मान करें एक - दूजे का , आपस में आवागमन करें
सारी कटुता , सारे विवाद , कुल बुराईयों का हवन करें
स्वागत है नववर्ष तुम्हारा , जनमानस तुमको नमन करें
नए प्रतिमान गढ़ें हम सब , मिलजुलकर देश को चमन करें

____________

Hindi Poem by सुधाकर मिश्र ” सरस ” : 111637177
सुधाकर मिश्र ” सरस ” 3 years ago

धन्यवाद शेखर जी। आपको भी हमारी ओर से नए वर्ष की हार्दिक मंगलमय शुभकामनाएं।

shekhar kharadi Idriya 3 years ago

अति सुन्दर एवम नयें साल की हार्दिक शुभेच्छा मित्र श्रेष्ठ 💐💐🙏

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now