जिंदगी ऐसे जियो कि खुद को पसंद आ जाए दूसरे तो भगवान से भी दुखी होते हैं व्यक्ति एक व्यक्ति होता है इतिहास तो श्रीकृष्ण भी नहीं पलट पाए तो इंसान क्या पलट पाएगा जो लिखा होगा जिंदगी में वह होकर रहेगा दोस्तों उससे दूर नहीं भागना चाहिए उसका सामना करना चाहिए कि परेशानी तू कब तक आएगी और मैं कब तक तेरा सामना करो जिंदगी ऐसे जियो कि आज का दिन लास्ट है आज मुझे सब कुछ करना है व्यक्ति का हर पल इंपॉर्टेंट होता है व्यक्ति समाज और जिम्मेदारियों से जुड़ा हुआ होता है व्यक्ति भी बहुत जिम्मेदारी होती हैकौन जीता है बचपन गुजारने के लिए सब जीते उम्र के बाद उमर गुजारने के लिए खुद को अपने आप को ऐसे रखो कि मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं क्योंकि लोग तो भगवान से दुखी है आपको मंजिला सीन करनी है तो आपको बहरा लंगड़ा और अंधा बनना पड़ेगा क्योंकि आप जब तक लोगों की सुनोगे तो आपको लोगों की चीख सुनाई देगी आप उस मंजिल की आवाज नहीं सुनाई देंगी दोस्तों इंसान सब संभलता तो मुझे ठोकर लगती है इसलिए जिंदगी में ठोकर लगना भी अच्छी बात है और खाना भी अच्छी बात है दुख नहीं आएगा तो आपको दुख में इंपॉर्टेंट पल कैसे याद रहेगा सुख आएगा तो आपको खुद को संभालना या कुछ जिम्मेदारियां निभा नहीं आएगी यह मेरी कहानी मेरी जुबानी है मेरे खुद के हैं मैंने कोई इंटरनेट द्वारा और कहीं से भी शब्द नहीं लिए हैं मेरी खुद की डायरी है और मेरा तो यही कहना है हर दिन हर दिन हर दिन आगे बढ़ो हर दिन एक मुसीबत से लड़ो मुझे मुसीबत दे मैं तुझे जिंदगी

Hindi Story by Dinesh Kumar Sain : 111627965

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now