# कविता ..
# विषय .बाल दिवस ***
बाल दिवस हमें ,नेहरु जी की याद दिलाता ।
बच्चो के मन ,से आज भी नाम नही निकल पाता ।।
बच्चो को प्राण से प्यारे ,लगते थे नेहरु चाचा ।
उनको देख कर ,वो भी खिलखिल उठते चाचा ।।
पहले प्रधानमंत्री बन ,कर सुशोभित हुए चाचा ।
भारत के पालनहार ,बने हमारे नेहरु चाचा ।।
देश को उन्नतिशील बनाया ,है नेहरु चाचा ने ।
बच्चे आज भी उनकी ,याद में बालदिवस मनाते ।।
प्रेम से श्रद्धा सुमन ,उनके चरणों में अर्पित करते ।
चाचा को गुलाब और ,बच्चे बहुत प्यारे लगते ।।
बच्चे भी चाचा को ,ईश्वर समान ही प्यार करते ।
आज भी चाचा ,बच्चो की आँखो के तारे बनते ।।
इस रचना पर मुझे सम्मान पत्र मिला है ।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,काव्यांचल मंचपटल ,हाल .अमदाबाद ,गुजरात ।
https://www.instagram.com/p/CHxMHV_Bivp/?igshid=19q4cdq3wieoj

Hindi Poem by Brijmohan Rana : 111611999
Brijmohan Rana 3 years ago

लाईक करनेवाले सभी मित्रों और बहनों को तहेदिल से धन्यवाद जी ।

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now