My Wonderful Poem..!!!


सजदा क्या हमने छोड़ा वह
हमें काफ़िर-सा समझ बैठे

साथ उम्र-भर का देना था,
पर मुसाफ़िर ही समझ बैठे

उलझनें तों राहतें होती हैं
मोहब्बत की राहों में यारों

ग़मों के सैलाब को ही वह
नादान साहिल समझ बैठे

फ़ासले-मरहले भी मसले है
दो पल की दूरी भी मजबूरी

इब्तिदा-ए-इश्क़ में ही जानें
वह क्या-क्या रुसवा कर बैठे

हस्ती तो हसीन थी इश्क़ की
अमानत जानकी फ़िदा कर बैठे

और भी जानें क्या-क्या तमन्ना
जानें क्या-क्या आरज़ू कर बैठे

हक़-तलबियों की मस्ककत थी
संजीदा पर नफ़्स क़ुर्बान कर बैठे

रब से सब बे-सबबों-बे-ख़्याली
में माँगते माँगते फ़क़ीर-से बन बैठे

✍️✍️🥀🌹🌹🙏🌹🌹🥀✍️✍️

Hindi Motivational by Rooh   The Spiritual Power : 111572322

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now