सीखना तो एक प्रक्रिया है जो निरंतर चलती रहती है ,सीखना है हालातों से ,सीखना है हमें जज्बातों से,
#सीखना और सिखाना है लोगों के अनुभव से,सीखना है सजीवों से और सीखना है निर्जीवोसे सीखना है उनसे जो हम से घृणा करते हैं और सीखना है उनसे जो हमसे प्यार करते हैं,सीखना है माँ बाप के नि स्वार्थ प्रेम से,सीखना है सागर की गहराई से और सीखना है पर्वत की ऊँचाई से, सीखना है हमें प्रकृति का सम्मान करना, सीखना है हमें नित नई टेक्नोलॉजी को बिना प्रकृति को छेड़े सीखना है हमेसकारात्मकता को और ये भी सीखना है कि नकारात्मकता से कैसे बचें,हमें सीखना है दुखों में दुखों से निपटना और सीखना है सुख मेसंयम बरतनाहमें सीखना है ,इस पूरे ब्रम्हांड से हमें सीखना है धरती पर मिलने वाले ज़हरीले जीव और पेड़ पौधों से कि कैसे इनसे निपटें,हमें सीखना है जीत में हारने वालों का सम्मान करना

Hindi Blog by savita shukla : 111444797
shekhar kharadi Idriya 4 years ago

बिलकुल सही...

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now