करोना वायरस



आओ सुनाऊं किस्से सुहाने
हर घर के अब, एक से फंसाने,
इस virus ने कुछ कर दिया ऐसा
Lockdown एक नये जीवन जैसा ।

घर-घर में बन रहे पकवान अजब
सासुओं और YouTube की जोड़ी गजब,
बहुओं की एक अलग ही कहानी
Double सारे काम संग बनीं teachers' की नानी ।

ससुर सबके बहुत निराले
Quarantine कर सबको, परिवार संभालें,
पतियों का खट्टा-मीठा सा अंदाज़
क्या करें क्या ना करें, कोई खोले ये राज़ ।

बच्चों की न खुशी का ठिकाना
School बंद, मसती का मिला ख़जाना,
मकानों के तो खुशी से आंसू हैं झलकें
सालों बाद, ये घर जो बने, सबके प्यार में ढलके ।

Internet के चलते इन्सान टिका है
ईमान बना आईना, अब नही बिका है,
सब हैं बंद घर के अंदर
Talent आ रहा सबका बाहर ।।

ज़िन्दगी की कीमत समझा रहा
ये virus सबको बता रहा,
जीवन के लिए ज़रूरी है क्या
देखो, समझो, सीखो तुम, ऐ इन्सां ।।

Hindi Poem by Ankita Mittal : 111440812
Ankita Mittal 4 years ago

Thank you so much everyone for your likes and comments

shekhar kharadi Idriya 4 years ago

अति सुंदर सृजन स्थिति और समय के अनुसार..

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now