हम एक देश के वासी हैं
#विभिन्नता हमारी पहचान है
रीति रिवाज अलग हो भाषा ,
विभिन्नता में एकता,
यही हमारी शान है।
कोई पहने सर पर साफा,
टोपी और पहने धोती,
कोई खाता इडली ,पोली,
कोई खाता बस रोटी ।
कोई बोलता गुजराती,
मराठी, पहाड़ी,हाडोती।
कोई बोलता तमल तेलगू
,मलयालम और हिंदी,
भाषाओं पहनावे में भी,
बड़ी विभिन्नता है होती।
खानपान, पहनावा ,बोली
रहन सहन अनेक हैं,
फिर भी हम सब भारतवासी,
दिल से हम सब एक हैं।
💐शोभा शर्मा💐दि 14/04/20
#विभिन्न

Hindi Poem by Shobha Sharma : 111396780

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now