Religious quotes are very popular on BitesApp with millions of authors writing small inspirational quotes in Hindi daily and inspiring the readers, you can start writing today and fulfill your life of becoming the quotes writer or poem writer.
माता शैलपुत्री आपको प्रणाम नमन नमस्कार आपके चरणों में बारम्बार प्रणाम नमन नमस्कार है ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का
मैं बारंबार नमस्कार हूं ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ मां शैलपुत्री आपको बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तो का
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ आज माता शैलपुत्री रूप में
माता दर्गा आपके प्रथम स्वरुप शैलपुत्री को
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
माता
माता
शैलपुत्री.
मां दुर्गा के पूजन में लगने वाली सामग्री इस प्रकार है- -
- - सबसे पहले मां दुर्गा की फोटो या मूर्ति की आवश्यकता होती है. का
- एक चौकी या मंदिर, जिस पर मां की मूर्ति या फोटो स्थापित की जाएगी.
- चौकी पर बिछाने के लिए लाल या पीला कपड़ा.
-चढ़ाने के लिए लाल चुनरी.
घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, जानें नियम, आवश्यक सामग्री, विधि...
__ - नौ दिन पाठ करने के लिए मां दुर्गा की किताब दुर्गासप्तशती किताब खरीदें. चालीसा व
आरती की किताब.
'- कलश स्थापना के लिए कलश. आम के पत्ते.
- ताजा, धुले हुए आम के पत्तों के साथ फूल और माला.
- नारियल, जिसे छिला ना गया हो. इसे जटा वालो नारियल भी कहते हैं.
- पान, सपारी, इलायची. लौंग, कपर रोली, सिंदर, मौली (कलावा), चावल,
- यदि आप अखंड ज्योति जलाने वाले हैं तो उसके लिए भी सामग्री इस प्रकार हैं:
पीतल या मिट्टी का साफ दीपक, घी, लंबी बत्ती के लिए रुई या बत्ती, दीपक पर लगाने के
लिए रोली या सिंदूर, घी में डालने और दीपक के नीचे रखने के लिए चावल
- यदि आप नवरात्रि के पहले दिन या नौ दिन हवन करना चाहते हैं तो यह सामग्री खरीद
हवन कुंड, आम की लकड़ी, हवन कुंड पर लगाने के लिए रोली या सिंदूर, काले तिल,
चावल, जौ (जवा), धूप, चीनी, पांच मेवा, घी, लोबान, गुगल, लौंग का जौड़ा, कमल गट्टा,
सुपारी, कपूर, हवन में चढ़ाने के लिए प्रसाद की मिठाई और नवमी को हलवा-पूरी और
आचमन के लिए शुद्ध जल.
किस दिन किस देवी की पूजा
पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें।
दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यानी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवें दिन ।
सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
मां दुर्गा
का दिन
गणेश
जी का
दिन
- (ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़)
(ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़)
(ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़)