बुढ़ापा बोज नहीं
जोड़ हे इस जीवन का
मोड़ हे एक नए सफर का ,

ये तो निचोड़ हे
जीवन के इन अनुभवों का ,

परिवर्तन का सहज स्वीकार हे
एक नए जीवन का आविष्कार हे ,

जीर्ण तो तेरा शरीर हुआ हे
अनुभवों से तु युवा हुआ हे ,

बहोत परीक्षा ली इस दुनिया ने तेरी
ये बुढ़ापा उसीका जवाब हे

क्यों इतना डर रहा हे
जब तेरा रब तुजे स्वीकार रहा हे

कविता के रचनाकार: वेद चन्द्रकांतभाई पटेल २४,गोकुल सोसाइटी , कड़ी, गुजरात Mob.-9723989893

Hindi Poem by Ved Patel : 111356562

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now