यहाँ धर्म के नाम पर लड़ाईया होती है ,
हाँ हमारे देश में भाईचारा होती है ।

यहाँ इंसानो को सरेआम मारा जाता है ,
हाँ हमारे देश में इंसानियत रहती है ।

यहाँ कुछ लोगों के कहने पर जुलूस निकलता है ,
हाँ हमारे देश में बोलने की आज़ादी होती है।

यहाँ फ़क़ीरों और संतो ने ईश्वर को बाँट रखा है ,
हाँ हमारे देश में धर्म निरपेक्ष को सज़ा रखा है ।

यहाँ नेताओ ने देश बाँट रखा है,
हाँ हमारे देश में एकता बनाये रखा है ।

यहाँ ग़द्दारों ने देश को बचाने का दावा कर रखा है,
हाँ हमारे देश में सैनिको को मोहरा बना रखा है ।

यहाँ लोगों को अधिकार के नाम पर देश रोकने का अधिकार दिया है ,
हाँ हमारे देश में मौलिक अधिकारो को संविधान ने दिया है ।

यहाँ सभ्यता के नाम पर एक दूसरे को नीचा दिखाया जाता है ,
हाँ हमारे देश में गंगा जमुना तहज़ीब को बढ़ावा दिया जाता है ।।

#be indian #be human

-A A Rajput ‘अक्श’

Hindi Thought by A A rajput : 111349014

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now