प्यार की राह में, चलना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी प्यार करने वाले,
नफ़रत करने लगते हैं.

कभी-कभी प्यार करने वाले,
नफ़रत करने लगते हैं.

अब नफ़रत में, जीना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी दुआयें करने वाले,
बददुआयें देने लगते हैं.

कभी-कभी दुआयें करने वाले,
बददुआयें देने लगते हैं.

अब बददुआओं में, जीना सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी फूल बरसाने वाले,
दामन में काँटे उगाते हैं.

कभी-कभी फूल बरसाने वाले,
दामन में काँटे उगाते हैं.

अब काँटों में, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी हँसाने वाले,
आँखों में आँशु भरते हैं.

कभी-कभी हँसाने वाले,
आँखों में आँशु भरते हैं.

अब आँशुओं में, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर, मरना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.
.
.
कभी-कभी मीलों दूर से बुलाने वाले,
खुद से दूर करते हैं.

कभी-कभी मीलों दूर से बुलाने वाले,
खुद से दूर करते हैं.

अब दूर रहकर, जीना सीख ले.
प्यार की राह में, चलना सीख ले.

जिन्दा रहकर मरना, सीख ले,
प्यार की राह में, चलना सीख ले,
..............................#Varman_Garhwal
16-01-2015, #वर्मन_गढ़वाल
Last Time

Hindi Shayri by Varman Garhwal : 111034555

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now