आज का एक टोपिक है.
एक आदमी एक खड्डे पर जान बुझ के गिरा.
एक आदमी गलती से गीरा.
एक आदमी को दूसरे आदमी ने गिराया.

ये तीनो आदमी एक है.


यहा गिरना और छोटे कपड़े पहनना.
पहला फेशन बनता है. मरजी है खुद की,
दूसरा गलती से कपडा फस गया तो शर्मसार हुए.
तीसरे में ईज्जत लुट गई.


--------------------------------

गांधीजी सत्य और अहिंसा में मानने वाले और एक बडे influencer थे.
जिनकी बातों से influence होकर कई लोग अहिंसा के मार्ग पे चले.

एक बार एक मा अपने बच्चे की गुड ज्यादा खाने की आदत छुड़वाने के लिए उस बच्चे को गांधीजी के पास लाई. और अपनी समस्या कही. और समझाने को कहा.


थोडी देर सोचने के बाद गांधीजी बोले कि इसको एक हफ्ते बाद लाना.


वह औरत एक हफ्ते बाद फिर से अपने बच्चे को लेकर आइ. फिर गांधीजीने उस बच्चे को पास बुलाकर कहा. गुड कम खाना.

वो औरत को सवाल हुआ कि ये बात पहले भी कह सकते थे. गांधीजी ने बड़े प्यार से कहा कि मुझे ही आदत थी पहले मैंने कम किया...कयोकि बिना आचरण के सलाह देना यानि कोई मोल नही है.


If you are influencer...then you need to must care about your life.... because lots of people learn from you or do like same you.

आप एक एकटर है | लेखक हैं | लीडर हैं.
फिर आपको हमको लगता है मे मेरी लाइफ में कुछ भी करु. परंतु यहि फरक है...

क्योंकि जब आप एक भीड से नीकल कर एसी जगह पहुंचते हो
जहा कोइ आपको सुन रहा है, सुनना चाहते हैं, आपको फोलो करना चाहते हैं.

तब आपकी responsibility इतनी बढ जाती है की उसकी गलती के भागीदार भी आप बन जाते हो.
क्योंकि वह आपकी फिल्म देखकर करे, आपकी बात सुनकर, या पढ़कर कर रहा है

#ravilakhtariya

Hindi Microfiction by Ravi Lakhtariya : 111842702

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now