💞 कितने दूर कितने पास 💕

कितनी हसीन लगती है ज़िंदगी जब तुम्हारा हाथ मेरी हाथो मे होता है ,
यु कसकर पकड़ना अच्छा लगता है , ये बाते ये याद सिर याद बनकर रह जाती है ,
college के वो दिन अब भी याद आते है , कुछ इसतरह अजय और सुनीता एक साथ college मे अपने प्यार की सीढ़ी पे चल रहे थे , अक्सर lecture ख़तम होने के बाद अजय के flat पे जाते और अपनी आगे की ज़िंदगी के बारे मे सपने सजाते ,
"हम ठंड के मौसम मे शादी करेंगे हा उस वक़्त खिले गुलाब होते है ना , और मे red वाला लेहेंगा select करूंगी अच्छा लगेगा ना मुझे ,"
अजय यु हि सुनीता की चेहरे की और देखता और उसके ज़ुमके वाले कानो के पीछे अपने उँगलियों से बालों को पीछे मोड़ देता और कहता आप जो बोलोगी वैसे हि होगा ......,
शादी के बाद पहली रात जब सुनीता अजय के कमरे मे आयी तो अजय ने दरवाजे से लेकर पलंग तक गुलाब की पत्तियाँ सजायी थी .....,
लेकिन फिर न जाने वो पत्तियाँ कब काटों मे बदल गयी ये पता नही चला ,
शादी के एक साल बाद अजय शराब के नशे मे कुछ इसतरह डूब गया की उसे खुद इस बात का होश ना रहा,
रात को दर से घर आना कुछ कहो तो उस बात पे चिल्लाना , सुनीता तकिये को बिलगकर सोती और अगर कभी गलतीसे अजय पास आता तो उसे उसके शराब की गंध आती सुनीता उठके गेस्ट रूम मे चाली जाति,
सुनीता ने अपने आप पुरी तरह से busy करलिया वो college के lecture के बाद एक और कोचिंग मे टूशन के लिए जाती , अजय से अलग हुए 15 साल बीत गये ,
सुनीता की आँखों की कोहनी मे आंसु आ गये पुरा पास्ट उसे 10 मिनट मे नजर आया आज 15 साल बाद वो अपने अजय के लिए coffee बना रही थी , coffee लेकर को balcony मे आयी अजय आँखे बंद कर के बैठा था, 10 साल शराब के नशे मे रहने वाला अजय लेकिन एक साल मे उसने शराब को हाथ तक नही लगाया था ,
सुनीता नेे coffee का tray उसके सामने रखा ,
तो अजय जाग गया , अरे तुम ....आ गयी ,
कुछ देर सुनीता को यु हि देखता रहा आंखों से आंसु झलक पड़े सुनीता ने हलके से उसे अपने हाथो से पकड़ लिए तो अजय और ज्यादा फुट फुट कर रोने लगा दोनो अपने दिल की वो बाद शायद कभी कहना न चाहते हुए भी आज आंसुओ मे जहर की तरह पी रहे थे ,
कुछ देर बाद सुनीता ने हसकर अजय से कहा अब honeymoon पे तो नही जा सकते तो तीर्थ पे हि क्यू ना चले ये सुनकर अजय ने अपने travel एजेंट को call किया , क्यू ना करता उसकी सुनीता ने इतने सालों बाद उसे कुछ मांगा था इतने सालों मे वो पहली बार खिलखिलाके हसी थी...........❤️



Piya❤️

Hindi Story by Piya : 111825550

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now