मुझे भी एक बोधिवृक्ष मिल जाय
जिसके नीचे मैं,
सत्य-अहिंसा, अस्तेय,
अपरिग्रह आदि पर
मनन-चिन्तन कर,
मोक्ष का पात्र बन जाऊँ,
मेरी ईहा, मेरा ज्ञान,
कर्मशील बन
मुस्करा दे
हँस दे,
सारनाथ से नहीं,
तो कहीं और से
स्नेह-दया उडेल दे ।

****
* महेश रौतेला

Hindi Poem by महेश रौतेला : 111799739

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now