एक त्रिशंकु सिलसिला
------------------------
बेतरतीब सी उम्र
न जाने किस तलाश में
भटककर रह गई --
एक सिलसिला बेतरतीबी का
तरतीबवार चलता रहा
तमाम उम्र --
इस मोड़से उस मोड़ तक
उस मोड़ से अंतहीन रास्तों पर
जूझते हुए
सिमटते हुए
बेतरतीब उम्र का वो तरतीबवार हिस्सा
आज भी भटक रहा है
लटक रहा है -----

(अपने काव्य-संग्रह 'एक त्रिशंकु सिलसिला'से )

डॉ. प्रणव भारती

Hindi Poem by Pranava Bharti : 111773955

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now