सभी थाने के बाहर खड़े थे। भाविन ने कहा, ''पहले माशूका जेल में बंद हुई, अब उसका आशिक भी उसके पीछे-पीछे जेल में चला गया।''  रवि ने कहा, ''विशाल को ऐसे समय में अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत थी।" ध्रुव ने कहा, ''अभी जो हुआ वो तो नहीं बदलेगा। चलो, अब उनको जेल से बाहर निकालने के बारे में सोचते हैं।'' रिया ने कहां, ''लेकिन उनको बाहर निकालने के लिए हवेली की जानकारी लेनी होगी, और वो कहां से मिलेगी?'' भाविन ने कहा, ''अरे हां! तुम सबको याद है, दादाजी ने उस दिन क्या कहा था!" ध्रुव बोला,"क्या कहा था?" भाविन बोला, "दादाजीने कहा था कि इस गांव में एक और घर है, जहां पर भी ऐसी भूतिया घटनाएं होती हैं। मुझे लगता है कि हवेली और उस घर के बीच कोई संबंध है।" रवि ने कहा," हाँ, ये भी हो सकता है।" ध्रुव ने कहा,"चलो वहां जाकर ही जांच करते हैं।" अवनी ने कहा, "रात होने वाली है, क्या वहा जाना सही होगा?" भाविन ने कहा, "अभी रात-दिन देखने का समय नहीं है। हमें जल्द से जल्द हवेली के बारे में पता लगाना होगा। तभी विशाल और भक्ति जेल से बाहर आ पायेंगे।'' स्नेहा बोली, ''Ok. तो मैं, रवि और भाविन उस पुराने घर जाते हैं। ध्रुव, अवनि और रिया, तुम तीनों हवेली में जाकर चेक करो। और हां, प्रोफेसर शिव, आयशा मैडम, श्रद्धा और साक्षी की मदद लें लेना। हवेली बड़ी है, जितने ज्यादा लोग होंगे, उतनी जल्दी इसकी जांच हो सकेगी।'' सब एक साथ बोले, "Ok. All the best."

क्या वो लोग विशाल और भक्ति को जेल से बाहर निकाल पायेंगे? गांव के उस पुराने घर और हवेली का क्या रिश्ता होगा? आगे क्या होगा?

जानने के लिए पढ़िए... रात-11

Story Link :-
https://www.matrubharti.com/book/19918788/raat-11

           

Hindi Story by Keval Makvana : 111755418

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now