अभी दुनियां में सब ठीक ठाक चल रहा है ।सभी देश अपने सामर्थ्य अनुसार तरक्की की सीमा में है।येसा नहीं है कि सभी देश अमीर हो और एडवांस हो।हम अपने भारत से तुलना करते हैं ।पहले दूरदर्शन ,कंप्यूटर ,मोबाइल ,फ़ोन नहीं था तो विदेशों की जीवन शैली,वहाँ की संस्कृति और सभ्यता की जान कारी आम आदमी को नहीं होता था ।आवागमन का साधन भी नही के बराबर था ।इंडिया में शिक्षा का अभाव बहुत था ।अब लड़की -लड़के सब एक साथ पढ़ते है।और देश विदेश की यात्रा,शिक्षा,जॉब और ब्यापार किया जा रहा है ।अब भारत बहुत तरक्की किया है ।जीवन बहुत सरल हो गया है।

भारत कई चीजों में आत्म निर्भर होते जा रहा है।सैन्य सक्तियाँ भी पहले से बढ़ गया है।विदेश नीतियां भी सम्मान जनक मान्यताएं मिल रहा है।मोदी जी ने वर्तमान में भारत की पहचान विदेशों में दिया है ।भारत में सभी प्रकार के संसाधनों से परिपूर्ण है।इसे दोहन की जरूरत भर है।वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी बढ़े है।अंतरिक्ष की खोज में भी सर्वपरि है।

यहाँ की संस्कृति और सभ्यता में भी बदलाव हुए है।हिंदी भाषा का प्रचार -प्रसार विभिन देशों में हो रहा है ।हमारे भारत की संस्कृति को विदेश में अपनाई जा रही है ।भगवान कृष्ण के कई भक्त बन रहे हैं।अनाज पर पहले से ही हम आत्म निर्भर हो चुके थे।कंप्यूटर भी आ चुकी थी।राजीव जी ने लाया।अब पूरा दुनिया मुठ्ठी में है।एक चरवाह के पास भी मोबाइल है ।भिखारी भी मोबाइल रखने लगे है।भारत पहले भी गरीब नहीं था अब भी गरीब नहीं है।भारत सोने की चिड़या कहलाती थीं ।अंग्रेजो ने लूट कर ले गए।

पड़ोसी देशों से लड़ाइयां और मित्रता होती है।भारत का कई विकशित देशों से दोस्ती और कई चीजों में डील हो रही है ।भारत एक दिन विश्वगुरु जरूर बनेगा ।राजस्थान की मरुस्थली भूमि में ब्रमांड की शून्य की खोज होगा ।जिसमें 98 प्रतिसत सफल हो सकेंगे।फिर सारा दुनियां थम जाएगा।ब्रेन आगे सोचना बंद हो जाएगा ।।।

बेंगलोर में विश्व की मानव रहित मंत्रालय कंप्यूटर और रोबोटिक होगा।जीवन की शैली और वैज्ञानिक,तकनीकी विकाश चढ बढ का होने वाला है ।इसे कोई नहीं रोक सकेगा।

अच्छा कोविड19 कोरोना वाइरस से लोग बहुत भयभीत हो गए थे।स्वाभाविक है सरकार और जनता को भयभीत होना ।इसमें केवल जनसंख्या घटे है।जो प्रारद के प्रकृति के द्वारा जनसंख्या व अर्थव्यस्था का संतुलन का नियम है ।कुल का विनाश नहीं ।और इकोसिस्टम का संतुलन भी है।कोविड से जन मानस की परिवर्तन भी हुआ है।

ये मेरा निजी दृष्टिकोण से अपना विचार ही है।आप को पढ़ कर अच्छा लगे तो जरूर कॉमेंट बॉक्स में लिखे। बहुत -बहुत धन्यवाद💐💐💐💐💐☺️😊😊😊😊😊😊😊😊😊😢😢😢😢😢

Hindi Quotes by om prakash Jain : 111752112

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now