वृक्ष (दोहे)
********

प्राण वायु वृक्ष से मिले ,जो जीवन आधार।
इनकी सुरक्षा का हमें, उठाना होगा भार।।

वृक्ष देता शुद्ध हवा, सुरक्षित जिससे प्राण।
पेड़ लगाओ तुम सदा, होगा जग कल्याण।।

वृक्ष ही जीव जगत के, जीवन का आधार।
इनकी सुरक्षा करे हम, मन में ले हम धार।।

प्राण दाता पेड़ बने , प्रकृति बनी प्रमाण।
इससे चलता है सभी, जीव जगत का प्राण।।

उमा वैष्णव
मौलिक और स्वरचित

Photo by Google

Hindi Blog by Uma Vaishnav : 111713489

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now