Hii..
My this poem is about acceptance of your self in any situation.Most of time we cant accept our mistake. We always blaming others. So I try to refuse those feeling in relationship.


मुझसे हुई एक गलती

तुमसे दूर जाने का कोई इरादा तो नहीं था,
नाही इजाजत थी l
मुझसे हुए एक बचपने में ही सही
दूर जाने का तजुर्बा भी दे ही दिया l
तुम्हारी कमी अब तुम्हारी कमी खलती है,
ना जाने कब चुभती है l
मुझसे हुई एक नादानी में ही सही
तुम्हारे ना होने का दर्द दे ही दिया l
तुम्हें मेरी माफी अब ना कार है,
ना जाने कब ना गवार है l
मुझसे हुई एक गलती मैं ही सही
तुम्हारा और मेरा रिश्ता बिखेर ही देगा l
...Akanksha Shinde
Hope u all like this..
Thank you.❤
#Kavyotsav2
#poem

English Poem by Akanksha S : 111701740

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now