बस दिल ही जानता है जो दिल में चलता है ,
आज ग़म है कल खुशी वक्त यूं ही बदलता है ,
फ़िराक ए वफ़ा में दरबदर हुआ ज़माने में तो ,
इसी टीस में एक उम्र से दिल रोज़ जलता है ,

सबने रिश्तों के रंग दिखाए माना चलता है ,
अंदर ही अंदर इंसान के ज़हर भी तो पलता है ,
बोल के अगर तौल दे बातों को फिर तराज़ू पर ,
तभी सारी समस्याओं का हल भी निकलता है ,

Hindi Poem by Poetry Of SJT : 111688600

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now