अब बस कुछ वक्त है बाकी
एक सुनहरे पल का
इंतजार है उस दिन का !

रीत रस्मों रिवाजों को निभाते ,
हमें चलना है एक दूजे का हाथ थाम के
जब मेरे हाथों में होगा तुम्हारा उम्र भर का साथ
इंतजार है उस दिन का !

यूं तो राह तकती रही खिड़की पर बैठे ,
कई शाम बिताई तुम्हारी खट्टी मीठी यादों के सहारे ,
बंध जाए हम प्रेम की डोर में
इंतजार है उस दिन का !

न सोचा था कभी मिलेगा मेरा मनमीत ,
जिन से होगी इतनी गहरी प्रीत ,
तुम्हें पाकर मिला सारे संसार का सुख ,
सुख के एहसास को सजाए ,
इंतजार है उस दिन का !

कठिनाई ,ठोकरें ,कहने और सुनने को होगी हजार बातें ,
सुकून है मिलता जब तुम दो मीठे बोल सुनाते ,
तुम्हारी धड़कन और दिल की बातें सुनने का
खुद को तुझ में पाने का
इंतजार है उस दिन का !!❤

-Urmi

P.s : Dedicated to my bestie 💕

Hindi Poem by Urmi Chauhan : 111668468

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now