🙏शुभ प्रभात वंदन शनिवार ब्रह्मदत्त 🙏
🙏Brhamdutta Tyagi Hapur🙏
: ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।
दोनों देवता इंसाफ के देवता हैं हनुमान जी एवं शनिदेव जी ब्रह्मदत्त
हर हर महादेव जय महाकाल
लबों पे मुस्कान , आँखों में ख़ुशी ,
गम का कहीं काम ना हो ,
शनिवार दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो- ब्रह्मदत्त
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको ,
दूसरी किरण हंसी दे आपको ,
तीसरी तंदरुस्ती और कामयाबी ,
बस यही हनुमान जी और शनिदेव जी से आपके लिए प्रार्थना करते हैं ब्रह्मदत्त
🙏ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़🙏
हनुमान स्तोत्र, हनुमान अष्टक, हनुमान बाहुक, बजरंग बाण, हनुमान कवच, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, वडनाल स्तोत्र आदि को पढ़ने से पूर्व कुछ लोग इस हनुमान ध्यान मंत्र का उच्चारण करते हैं।ध्यान मंत्र
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये।।
ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़
शुभ प्रभात शनिवार जय बजरंगबली हनुमान जय शनिदेव ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है आपको

Hindi Religious by ब्रह्मदत्त उर्फटीटू त्यागी चमरी हापुड़ : 111649069

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now