वक्त रहते सब पता चल जाता है पर वक्त सबको कहां दिखाई देता है... Bindu 🌺 वह तो जब वक्त आता है तो पता चलता है लेकिन तब तक तो हाथ में से वह वक्त चला जाता है पर वक्त हर वक्त सबक सिखलाने में माहिर हो जाता है और यह वक्त की भी एक आदत है कि वह हमेशा देर से समझ में आता है इसीलिए वक्त पर वक्त न गवाएं और वक्त का सही इस्तेमाल कीजिए वरना यह वक्त फिर कभी नहीं लौट के आएगा क्योंकि हर वक्त एक अनोखा अनुभव होता है अनोखा अहसास होता है और हर वक्त में हम कुछ ना कुछ नया करने की या कुछ नया पाने की चाहत कर सकते हैं पर अक्सर यह वक्त हमेशा देर से ही तो आता है इसीलिए वक्त का आदर करें और वक्त को वक्त पर पहचाने....9:18PM  22/20/21

Hindi Blog by Bindu _Maiyad : 111648963

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now