हवा का इशारा कुछ समझ में ना आया,
क्या खोया था उसने नज़र में ना आया।

पुरानी शराब में ज़रूर कुछ अलग-सा हैं,
सुना था जो वो मेरे ज़हन में ना आया।

हर बात पर नया मशवरा उनका होता हैं,
वो कुछ कहते रह गये वापिस ना आया।

दिखाकर हसीन ख़्वाब उसने रातें चुराली,
सब डूब गया फिर कुछ किनारे ना आया।

आइना बदल कर सब नया कर लिया हैं,
वो सूरत परेशां फिर सफ़र में ना आया।

Vinay Tiwari
From “धूल से धूप तक”

Hindi Shayri by Vinay Tiwari : 111644963

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now