लघु कथा #स्त्री विमर्श#प्रेरक


क्या बेटियों में बेटे नहीं दिखते


जिनकी ऐसी सोच कि मुझे तो बेटा ही चाहिए
यह बहुत बड़ी बात नहीं है बड़ी बात यह है कि उनके अंदर बेटियों को पालने का हौसला नहीं है। वो बेटियों को बढ़ावा नहीं देना चाहते । ऐसे आदमियों की वजह से बेटियां आगे नहीं बढ़ पाती जिनको को लगता है कि बेटियां पराई होती है उनको दूसरे के घर जाना है।ऐसी बेटियों के मस्तिष्क में हमेशा यह बात घूमती रहती हैं मैं अपने मां बाप के लिए सर दर्द बनकर पैदा हो गई और वह अपने मां-बाप के इशारों पर ही नाचती रहती हैं और एक दिन शादी हो कर चली जाती हैं ।उन्हें तो अपने सपने सजाने का मौका नहीं मिलता कि वह सोच सके कि मैं भी कुछ कर सकती हूं। मुझे भी कुछ करना है बस यही बात हमेशा सुनने को मिलती है कि तुम लड़की हो। अगर यही सोच अरुणिमा सिन्हा इन ,पी टी उषा, दुती चंद, हिमा दास, साइना नेहवाल ,साक्षी मलिक, गीता बबीता फोगाट बहने उनकी मां भी यही बोलती कि तुम तो लड़की हो तो आज वह भी किसी भीड़ का हिस्सा होती लेकिन उनकी मां ने उनका हौसला बढ़ाया उनका साथ दिया उनके अंदर के हुनर को पहचाना और समाज के बीच में लाया संघर्ष करवाया तब जाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रही हैं ।और देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हम उनके महान कार्य पर ताली बजाते हैं लेकिन अपने लड़कियों को बोलते हैं तुम लड़की हो।
जितना दर्द अपने 9 महीने में उनको पैदा करने के लिए सहा है उससे बहुत कम कष्ट आपको उठाना पड़ेगा उनके सपने को पूरा करने के लिए। अब कोई भी संतान होगी या तो लड़की होगी या फिर लड़का होगा और आपको उसे स्वीकार करना पड़ेगा तो आप अपने लड़की में लड़की की सूरत ना देखकर लड़के की सूरत देखें और उसको अपने हक के लिए जीने दे और उनका सहयोग करें।
आजकल के लड़के संघर्ष करने से कतरा रहे। है हत्या कर रहे है। बलात्कार कर रहे है। आत्महत्या कर रहे है चोरी कर रहे । छिनैती कर रहे हैं।
अपने मां बाप को भूल जा रहे , उनसे दूर रह रहे ।
देश विरोधी काम कर रहे हैं।
लेकिन लड़कियां तो ऐसा कुछ नहीं कर रही लेकिन फिर भी उन्हें लोग अपनाने से पीछे हट रहे।अपनी सोच बदलीए और बेटियों को बेटों कि सूरत में देखिए ।और उन्हें अपने जीवन में महान काम करने के लिए प्रेरित करे जिससे वह आपसे कुछ कदम की दूरी पर रहे लेकिन समाज के बीच में रहे ।

आज उनके सपनों को दो नई उड़ान🦸🦸
एक दिन वह बनकर आएगी नई पहचान👩‍⚖️👸
जब छूयेंगी अपने हौसले से आसमान✈️✈️✈️
आपके साथ देश का पूरे जग में होगा सम्मान।🏅🏅

vp army ⚔️🇮🇳

Hindi Story by Vipin Prajapati ‍️‍️‍️‍️‍️‍ : 111595223
Vipin Prajapati ‍️‍️‍️‍️‍️‍ 3 years ago

सही बात कही आपने धन्यवाद आपका 🙏🏻🙏🏼 मैंने बस अपनी बात अपने हिसाब से प्रस्तुत की बस आप लोग का आशीर्वाद और निर्देश मिले तो हम अपनी रचनाओं को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पायेंगे।

bhavna 3 years ago

Very nice post पर आपने एक बात गलत कही की बेटी को बेटो की सूरत में देखिए बेटी भी उतनी ही बहतर है जीतने बेटे इसलिए उन्हें बेटी हीं रहने दीजिए,आज के दौर में औरत मर्दों से कन्धों से कन्धा मिलाकर चल रहीं हैं... मोहताज नहीं में किसी गुलज़ार की में खुद बागबान हूं इस पूरी कायनात की...🙂

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now