उत्तर प्रदेश पुलिस और बीजेपी के मुख्यमंत्री अजय सिंह बिष्ट किस का साथ दे रहे है ?

हाथरस के पीड़ित परिवार को बंदी बनाया गया है, उनको किसी से भी मिलने नही दिया जा रहा । जो भी राजनेता पीड़ित परिवार को मिलने जा रहे है उनसे उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है । पीड़िता को रात के दो बजे ही जला दिय़ा गया, उसकी माँ कैमरे के सामने इसका विरोध करती रही लेकिन खुद उत्तर प्रदेश पुलिस की भुमिका की संदिग्ध नजर आ रही है, क्योंकि इसके पिछे सरकार के आर्डर शामिल है । यहां तक के मिडिया को तक वहाँ जाने से मना किया गया है और वहाँ धारा 144 लगा दि गई है । शायद पीड़ित परिवार को धमका कर अपनी गलतियाँ और नाकामयाबी छुपाने की कोशिश हो रही है ।

#उत्तर_प्रदेश_में_जंगल_राज

हाथरस के घटना के बाद युपी में अन्य तीन बलात्कार की घटनाएं हुई है, याने सिफ तौर पर पुलिस, कानून का डर खतम होते चला जा रहा है । शायद आप बीजेपी के समर्थकों से यह उम्मीद लगाएँ बैठे होंगे की वह इन सब मामलों का खुला विरोध करेंगे लेकिन उनका जागना मुष्किल है । उत्तर प्रदेश मे ठोको निती के तहद सिधे एनकाउन्टर होते है फिर भी इतने जघन्य अपराधों को सरकार और पुलिस प्रशासन रोकने मे नाकाम कैसे ?

दलाल पत्रकार अब भी सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े मामलों को दिखा रहे है जो की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हत्या साबित नही हुई है । लेकिन यहाँ दुनिया की सबसे

मंदिर-मस्जिद, हिंदु-मुसलमान, आतंकियो का खतरा, सहाब और उनके छिलटों को जान का खतरा, SSR को लेकर चल रहा मिडिया पर चुतियापा ऐसे मुद्दों से यह बेहतर मुद्दा है, कुछ बदलाव तो होंगे ।

Hindi Blog by sk hajee : 111584115

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now