युध्द की बात न करो तोही अच्छा है।
समझोः-
रक्तपात से मनाया जश्न भले
मानव की हानी हो मगर जहाँ
की भुमी सरहद्द के लिए लाल रंग
की माँग करती हो, वहाँ लहु ही
महत्व रख़ता है।

जहाँ मानव कल्याण हेतु क्रुरता
को ख़त्म करना आवश्यक हो
जाता है,वहाँ युध्द अनिवार्य
हो जाता है।

वरना कौन युध्द चाहता है?
#युद्ध

Hindi Thought by Suryakant Majalkar : 111575279

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now