# आज की प्रतियोगिता "
# विधवा "
* कविता *
विधवा एक ,अपशुकन नहीं है ।
फूल सी नाजुक ,चाँद सी सुदंर है ।।
ममता की मूरत ,वात्सल्य की देवी है ।
उस पर ये कैसा ,ग्रहण लगा है ।।
नारी तो विधाता ,की अनमोल कृति है ।
जिसे विधाता के ,क्रुर हाथों ने छला है ।।
उसे खिलने से ,पहले ही मुरजा दिया है ।
उसमें उसका ,क्या कसूर है ।।
वह क्या हमारी ,जैसी नारी नहीं है ।
अपनी धटिया विचारधारा ,अब बदलो ।।
वह तो आपके प्रेम ,की भुखी है ।
उसे पुनः विवाह ,करने की आज्ञा दो ।।
वह आपके अपनत्व ,की प्यासी है ।
वह आपका प्रेम ,पाकर खिलखिल जायेगी ।।
वह भी समाज ,का अभिन्न अंग है ।
उसे गर्त में जाने ,से रोको ।।
वह समाज के प्रताडना ,से बच जायेगी ।
आपका उपकार मान कर ,अपना दुःख भुल जायेगी ।।

-Brijmohan Rana

Hindi Poem by Brijmohan Rana : 111573785
Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी यु .सी .जी धन्यवाद बहनाजी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी रवीजी पंडया धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी जिग्गनाशाजी परमारजी धन्यवाद बहनाजी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी सारिकाजी धन्यवाद बहनाजी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी जीगरजी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ जी ः

Brijmohan Rana 4 years ago

Wrmessi ,धन्यवाद जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी एच .एस .जी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी दीपकसिंहजी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

ए हुस्न की राजकुमारी धन्यवाद जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी एस .एम .सी .जी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी अनिलजी पटेल धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी रंजनाजी पटेल धन्यवाद बहनाजी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी डी .जेडजी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी एच .बी .जी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ ।

Brijmohan Rana 4 years ago

लाईक करनेवाले सभी मित्रों और बहनों को धन्यवाद जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी धन्यवाद बहनाजी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियजी धन्यवाद मित्रश्रेष्ठ जी ।

Brijmohan Rana 4 years ago

आदरणियाजी झलकजी मेहता धन्यवाद बहनाजी ।

shekhar kharadi Idriya 4 years ago

यथार्थ प्रस्तुति

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now