बचपन से किसी घने मेले में गुम जाना चाहता था। कई बार हाथ छोड़कर भीड़ में शामिल होने का प्रयास भी किया लेकिन हर बार गुम जाने के ठीक पहले पकड़ा गया। गुम जाने की वजह एक नया रास्ता खोज निकाले की थी, जो सीधा मुझे भीड़ से दूर कर दे और ऐसी जगह में पहुंचा दे जो बिलकुल नए जीवन के रास्ते में चलने जैसा हो। तभी से हर पल मुझे जीवन में बदलाव लाना आकर्षित करता है। इसलिए एक जीवन को कभी लंबे समय तक नहीं जी सका। अपने जीवन में हमेंशा जगह छोड़ते हुए चलता हूं। ताकि छुटी हुई जगह में एक नया जीवन फिर आ सके और वह समय पहले के तरह ना लगे. 🌸🌿

Hindi Motivational by Lalit Rathod : 111567108

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now