वैसे तो हमारे इतिहास में बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं। लेकिन असली कथा की बात की जाए तो सबसे प्रचलित कथा श्री मदभागवत है।
इस कथा में इंसान के हर पहलुओं का विवरण दिया गया है ।
इंसान के जन्म से लेकर मरण प्रारंभ से लेकर अंत तक कर्म से लेकर फल तक पाप से लेकर पुण्य तक प्रेम से लेकर नफरत तक आदि ।हमारे दैनिक जीवन के जो क्रिया कलाप हैं उनका सर्वस अध्ययन इस श्री मद भागवत कथा में किया गया है।
अगर कोई इंसान इस कथा का वाचन मन से कर ले तो उसकी विचारधारा पूर्णतया सकारात्मक हो जाएगी ।
vp। army 🇮🇳⚔️🌹🌷


#कथा

Hindi Religious by Vipin Prajapati ‍️‍️‍️‍️‍️‍ : 111548687

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now