-: तिरंगा :-
*******

तीन रंग का अपना तिरंगा देता हैं पैग़ाम ।
सुन लो मेरे भारतवासी ध्वज है राष्ट्र का महान ।।

केसरिया रंग देता है शिक्षा त्याग, तपस्या और बलिदान
रंग सफेद देता है हमको शांति का पैग़ाम ।
हरा रंग देता है शिक्षा सदा रहो खुशहाल ।
सुन लो मेरे भारतवासी ध्वज है राष्ट्र का महान ।

चौबीस अारों वाला चक्र अशोक चक्र कहलाता हैं ।
सफेद रंग की पट्टी में लगता बड़ा सुहाना हैं ।
इस चक्र की शिक्षा है कि सदा रहो गतिवान ।
सुन लो मेरे भारतवासी ध्वज है राष्ट्र का महान ।

केवल झंडा इसे ना समझो, ये राष्ट्र ध्वज हमारा हैं ।
राष्ट्र ध्वज का करना है आदर ये कर्तव्य हमारा हैं ।
इसकी रक्षा करने को कई वीरो ने दिया बलिदान
सुन लो मेरे भारतवासी ध्वज है राष्ट्र का महान ।

जय हिन्द

नरपत सिंह चूंडावत ननाणा ( आमेट )

Hindi Poem by Narpat Singh Chundawat : 111542681

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now