लोग मुस्कुराते हुए अच्छे लगते हैं ना??
हमें भी मुस्कुराहट पसन्द है.. बहुत पसंद।
अच्छा कुछ लोग तो ज़्यादा ख़ुश होने पर रोने लगते हैं। उन कुछ में हम भी शामिल हैं और यह स्वीकार करने में हमें कोई समस्या नहीं है। क्योंकि हमारे अनुसार ये जीवन के सबसे ज़्यादा ख़ूबसूरत पल में से एक होता है।

क्या आपने कभी कोशिश की है किसी को मुस्कुराने की वज़ह देने की..? अचानक किसी के सामने जाकर उसे सरप्राइज़ दे ख़ुश करने की..? जिनकी फ़िक्र है उनका हाल चाल जानना चाहा कभी..? कभी किसी के दुःख में शामिल हो अपना सहारा दिया है..?
क्या कभी किसी को बेवज़ह ही कह दिया है " यार तुम्हारा साथ पसंद है".. या, "फ़िक्र मत करो मैं हूँ ना"..?
क्या कभी किसी से बेवज़ह ही कहा "तुम ख़ूबसूरत हो"..? क्या कभी घर के किसी सदस्य को कहा तुम मेरे पसंदीदा इंसान हो..?
यह सब कितना मुश्किल है ना.. मगर हमारे अनुसार जो दिल को भाता है उसे बताने में, या अपनों को प्यार जताने में संकोच क्यों..?

जानते हो, किसी अपने से दिल की बात कहना इतना मुश्किल क्यों है.. क्योंकि इसे मुश्किल हम सबने ही बनाया है.. हम सभी गुस्सा जताना जानते हैं, मगर प्यार जताना नहीं। लापरवाही दिखानी आती है, परवाह नहीं।

ये जो चंद लफ्ज़ हैं 'i love u'.. ये परिवार के लिए कितने कठिन हो जाते हैं, मुँह से ही नहीं निकलते।
प्यार जताना तो छोड़िए, किसी अपने को 'i miss u' कहना ही मुश्किल है।

चलिए आज मुस्कुराहट की वज़ह बनते हैं..
तो हमारा कहा मानिए अगर तो आज एक मैसेज टाइप करिए सिर्फ़ 'i love you' और इसे बेझिझक अपने दोस्तों, बहन, भाई, माँ, पापा जी या उन सभी को भेज दीजिए जिन्हें आप प्यार जताना चाहते हैं।
यकीन मानिए अधिकांश लोग कॉल करेंगे आपको।
और फिर जो मुस्कुराहट आपके चेहरे पर आएगी ना उसे हमसे साझा ज़रूर करना।
🌸💖
~रूपकीबातें
Insta - Roop_ki_baatein
#रूपकीबातें #roopkibaatein #roopanjalisinghparmar #roop

Hindi Blog by Roopanjali singh parmar : 111521810

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now