लोगों को अपने व्यस्त समय से थोड़ा वक़्त दो,
कभी खामोश रहकर केवल सुनो।
उन्हें कहो, तुम उनसे बहुत प्यार करते हो।
उन्हें कहो, तुम उनकी परवाह करते हो।
उन्हें कहो, तुम हर हाल में उनके साथ हो।
उन्हें कहो, वो अकेले नहीं हैं।
उन्हें कहो, कोई भी बात हो तुम बिना सोचे मुझसे बोला करो।
उनके आगे बाहें फैलाए खड़े हो जाओ, बेझिझक गले लगाने।

क्योंकि.. अवसाद में इंसान एक झटके में नहीं जाता।
ये एक बीज के ,पौधे से पेड़ बनने तक की कहानी होती है।
एक-एक दिन के सदी की तरह गुज़रने की कहानी होती है।
जीवन कितना भी ख़ूबसूरत हो, कड़वी हक़ीक़त की बदसूरती उसे खा ही जाती है।
#रूपकीबातें
#roopanjalisinghparmar #roop #roopkibaatein

Hindi Blog by Roopanjali singh parmar : 111499167

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now