ग़ज़ल
बहर-122 122 122 122

सभी तीर उनके निशाने लगे हैं
निगाहों से* जादू चलाने लगे हैं

भरा चश्म में था ग़मों का समंदर
उन्हें देखकर मुस्कुराने लगे हैं

सहारे वो* जिसके पहुंचें किनारे
वही नाव मांझी डुबाने लगे हैं

जिन्हें सौंप दी बेटियां वालिदों ने
वही डोलियों को लुटाने लगे है

कभी सर्द झोंकों से* जो डर रहे थे
दिए आंधियों में जलाने लगे हैं

चढ़ी सीढ़ियां जो सफलता की* मैनें
हमें गैर अपना बताने लगे हैं

जहां बेटियां हैं निगाहें झुकाए
वहां पे पिता सिर उठाने लगे हैं

कई पीढ़ियां साथ रहते भी* देखीं
यही कलयुगों के खजाने लगे हैं

जहां ले लिया है जनम बेटियों ने
सुमन खुशनुमा वो घराने लगे हैं

सभी कुछ लुटाकर जो* जीते दिलों को
सुमन वो सिकंदर कहाने लगे हैं

सीमा शिवहरे सुमन

Hindi Shayri by Seema Shivhare suman : 111497361

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now