🌴चरन कमल बंदौ हरि राई
जाकी कृपा पंगु गिरि लंघै आंधर कों सब कछु दरसाई
बहिरो सुनै मूक पुनि बोलै रंक चले सिर छत्र धराई
सूरदास स्वामी करुनामय बार।बार बंदौं तेहि पाई॥🌴

👇 अर्थ :- 👇

👉 श्रीकृष्ण की कृपा होने पर लंगड़ा व्यक्ति भी पर्वत को लाँघ लेता है अन्धे को सबकुछ दिखाई देने लगता है बहरा व्यक्ति सुनने लगता है गूंगा बोलने लगता है और गरीब व्यक्ति भी अमीर हो जाता है। ऐसे दयालु श्रीकृष्ण की चरण वन्दना कौन नहीं करेगा।

Hindi Quotes by Rakesh Panday : 111496318

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now