1-उल्टा अर्थ बताते हम ,शब्द विलोम कहाते हम ।

दिन ही रात का उल्टा है ,सच का उल्टा झूठा है ।

रात गयी दिन आया है ,जीवन और मृत्यु माया है ।

दुःख -सुख अपने साथी हैं,न प्रेम - घृणा को भाती है।

धूप -छाँव तो होना है ,क्या सर्दी -गर्मी का रोना है ।

धरा और गगन हमारे हैं ,हम माता - पिता के प्यारे हैं।

वृद्ध सिखाता बालक को,जागरण भगाता सपने को ।

दूर -पास क्या होता है ,क्यों हँसता और रोता है ।

चलना, कभी न रुकना तुम ,हँसना,कभी न रोना तुम ।

बड़ा और छोटा होने से ,क्या डर पाने -खोने से ।

बुरा -भला न सोचो तुम ,ऊपर -नीचे न देखो तुम ।

Hindi Blog by Arun Kumar Dwivedi : 111455122

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now