#ताकतवर

ये कितनी बहदुरी का काम है जनाब,
सुख होता है तब भी बहुत पास होता है,
दुख होता है तब भी बहुत पास होता है,
कभी अच्छा बनने की कोशिश करता है,
कभी बुरा बनने की कोशिश करता है,
जैसे भी जीते है हर जगह काट ही जाता है,
ये बच्चे को पालने में हर जगह गिर जाता है,
हसना ता तब है जनाब जब बच्चा खुश होता है,
रोता तब है जनाब जब बच्चा बिछड़ जाता है,
कभी जीने की उम्मीद से कम नहीं किया ,
और मौत से डरा नहीं कभी हर वक़्त पर,
अच्छा वक़्त आने की खुशी हुई जब संतान अाई,
और बुरा वक़्त तो उसको पालने में खुशी को डुबाई।
वक़्त से पहले ना मिला कभी ऐसे इंसान का प्यार,
वक़्त के बाद ना मिला समझने का हाल,
हर जगह दाम कर खड़े हो गए नसीब का टोपा लेकर,
#ताकतवर , और बहादुर बन खुदा से छीन लिया तकदीर को,
जो जोपडी में रहकर भी महेल जैसे राज कराया,
उन्होंने इसे दुनिया में महलों के बादशाह भी बनाया
ये तो पापा का प्यार है साहब जहा हर कोई नहीं टिकाता,
जहा कदम रखे बच्चे को हर जगह आगे बढ़ता है।


DEAR ZINDAGI🤗👍

Hindi Poem by Dear Zindagi : 111450573

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now