शूरवीर

हर हालत में लड़ता है जो
हार नहीं कभी मानता वह
नदी ताल या हो समुद्र
फिर भी चलता रहता है वह
बड़ा हिमालय का शिखर
कर देता क्षण मात्र में फतेह
सारे दुख और भारी विपदा भी
बौनी हो जाती उसके सम आकर
कर जाता है वह जंग फतह
शूरवीर कहलाता है वह
उसकी होती जय कार हर जगह

-शिव सागर शाह"घायल "

#शूरवीर

Hindi Poem by Shiv Sagar Shah : 111440612

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now