जीतेगा हिंदुस्तान #kavyotsav2

हिंदुस्तान जिसका है नाम
वो देश है मेरी जान
सदियों से सुनती आई हु मैं
इस देश के वीरों की गाथाए
जीस देश मे पैदा हुए है देव
जैसे राजगुरु, भगतसिंह, और सुखदेव
अपने देश को अंग्रेजो से दीलाने मुक्ति
खूब लड़े वो सब वीर क्रांतिकारी
खुद अपने जीवन का दिया बलिदान
और फिर से बनाया एक अखंड भारत
आज फिर सदियों बाद दुश्मन ने ललकारा है
फर्क सिर्फ इतना है
पेहले दुश्मन देता था दिखाई
आज वो छिपकर फेला रहा है तबाही
पर ये उसकी है गलत फेहमी
क्युकी उसे नहीं पता अब उस पर है क्या बीतनी
दुश्मन का कद भले ही हो छोटा
मगर चुनौती का कद तो है बहुत बड़ा
फिर भी हम हार मानेंगे नहीं
फिर से करेंगे हिंदुस्तान को सही
अब जंग हमें लड़नी है बिना हथियारों के
बस साथ रहना है सबको अपने अपने घरों में
घर में रहकर ही फेंकना होगा बम परमाणु
देखना फिर कैसे भागते है ये विषाणु
आज भी डटकर खड़े है क्रांतिकारी
करने अपने देश की रखवाली
और वो सब है डाक्टर पुलिस और सफाई कर्मचारी
अब देश मेरा खूब लड़ेगा दे कर सभी का साथ
मारना है उस दुश्मन को हर थोड़ी देर बाद धोकर अपने हाथ
और नहीं सहेंगे हम ये रोनाधोना
अब बस बहुत हुआ हरा कर ही रहेंगे तुझे कोरोना
हिंदुस्तान जिसका है नाम
वो देश है मेरी जान

- दिव्या (Pikachu)

Hindi Poem by Divya Patel : 111439726

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now