क्यों पीड़ित है ये गरीब जो
मतलब भी नहीं जानते Corena का,
क्यों कैद होना पड़ता है इन रोजगारों को ,शब्द नहीं कह पाहते ये lock down का,
दो वक़्त की रोटी के लिए मोहताज है आज ये जो कैसे कह पाएंगे Quarantine का, हमेशा ही जद्दोजहद से मिला हैं जिन्हें राशन
कैसे पालन कर पाएंगे वो social distancing का जो आज तक जान नहीं पाए अपनी गरिबी का कारण
कैसे भुजा पाएंगे मतलब covid _19का, जब भी करता है संसार सामनाविपदा का तो, क्यों गरीब ही पहला शिकार होता हैं Exploitation का?
🖋 prajakta..

Hindi Poem by Prajakta Bokefode : 111438728

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now