फिल्म रिव्यू ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’- क्या बदल पाएगी समाज का नजरिया..?

2017 की फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का मुद्दा सफलतापूर्वक दर्शाया गया था. उस फिल्म की स्पिनऑफ्फ ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ इस हफ्ते रिलिज हुई जिस में समलैंगिकता/होमोसेक्स्युआलिटी का विषय छेडा गया है. कैसी है ये फिल्म..? क्या ये फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ की तरह बॉक्सऑफिस को खुश कर पाएगी..? क्या निर्देशक हितेश केवल्य इस सेन्सिटिव सब्जेक्ट को पूरी तरह से न्याय दे पाए है..? एक के बाद एक सात हिट फिल्म देनेवाले आयुष्मान खुराना क्या इस बार भी सफलता का ‘अठ्ठा’ मार पाएंगे..? चलिए जानते है फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के रिव्यू के जरिए. रिव्यू पढने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें. (अब आप मेरे फिल्म रिव्यू 'सुन' भी सकते है. लिंक पर जाके Listen बटन को दबाएं और पूरा रिव्यू ओडियो फोर्मेट में सुनने का आनंद लें...)
https://bit.ly/2vOPZ2q

Hindi Film-Review by Mayur Patel : 111345736

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now