खामोश छत
दरकती दीवारें
घुटती हुई चौखट
शोर मचाते बर्तन
कांटो के बोझ तले फूल
मुरझाया सा सूरज
खिसकती जड़ो की मिट्टी
बदला बदला सा है सबकुछ
न जानें क्यों पहले से अब
वो मंजर नहीं रहे
घर अब घर नहीं रहे।
प्रिया

Hindi Poem by Priya Vachhani : 111301460

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now