#Gandhigiri

सड़क पर जाते हुए अचानक मेरी नजर गाड़ी में बैठे हुए उन लोगों पर पड़ी जो खाली सामानों के पैकेट्स को सड़क पर फैला रहे थे। जब मैंने उनसे सड़क पर कचरा नहीं डालने की गुजारिश की तो उसमें बैठे अधेड़- सी उम्र के शख्स मुझ पर भड़क गए। मैंने बिना किसी का विरोध किए सभी पैकेट इकट्ठा कर-कर डस्टबिन में फेंक दिए। तभी गाड़ी में बैठा छोटा बच्चा बाहर निकलता है और अपने खाली चिप्स के पैकेट को डस्टबिन में डाल कर मुस्कुराता हुआ वापस गाड़ी की तरफ बढ़ता है। और मैं प्रफुल्लित कदमों से घर की तरफ बढ़ने लगती हूं।

नेहा शर्मा।

English Gandhigiri by Neha Sharma : 111262608
Sarvaiya Raa 5 years ago

Very nice thinking

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now