साक्षरता का मेरा पहला पाठ हिन्दी वर्णमाला का था । अनोखी बात यह है कि मेरी मातृभाषा गुजराती है, मेरी पढ़ाई अंग्रेज़ी माध्यम में हुई और मैंने सर्वप्रथम पढ़ना-लिखना हिन्दी में सीखा !!! ?? - अ से अनार, आ से आम, इ से इमली, ई से ईख .... ??
गुजरात से दूर, केन्द्रीय विद्यालय में अभ्यास के दौरान गुजराती पढ़ना-लिखना सीखने का मुझे अवसर नहीं मिला और न ही मुझे गुजराती का पाठ्यक्रमीय शिक्षण मिला । मैं छठी कक्षा में आई तब हिन्दी से गुजराती के साम्य को जान-समझकर हिन्दी के माध्यम से जब मैंने स्वयं ही गुजराती पढ़ना-लिखना सीख लिया, तब मुझे ख़ुशी के साथ-साथ यह एहसास हुआ कि मातृभाषा सीखना हमारे लिए स्वाभाविक रूप से सरल होता है ।
हिन्दी से मुझे विशेष लगाव रहा है । अच्छी, शुद्ध उच्चारण से सजी, शब्दों के मधुर प्रवाह सी हिन्दी बोली-बातें-वार्तालाप सुनकर बड़ी प्रसन्नता होती है । हिन्दी को भारत की एकता को सँजोए रखते हुए देखा है, महसूस किया है और इस अनुभव के कारण हिन्दी और अधिक प्यारी लगती है ।

हिन्दी दिवस / हिन्दी पखवाड़े की हार्दिक शुभकामनायें !!!
????????

#vanitathakkar #omkaarswarvihar #hindidivas #hindipakhwada

Hindi Blog by Vanita Thakkar : 111255296

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now