#kavyotsav2

विषय : प्रेरणादायक

|| नाम इतिहास में . . . ||

इस जहां में हुए लाखों अगणित मनुज,
जो कि रो-धो के अपनी बसर कर गए।
नाम इतिहास में बस उन्ही का चला,
जो कि दुनियां से हटकर करम कर गए॥

अपने अंदर की क्षमता को जो जान पाए,
तो पत्थर को पानी बना दोगे तुम।
ऐसे फूलों से नाज़ुक हो तुम ना कभी,
एक अद्भुत कहानी बना दोगे तुम॥

जो खुद को न पहचान पाए कभी,
उनके जीवन में दुख के भंवर पड़ गए।
नाम इतिहास में बस उन्ही का चला,
जो कि दुनियां से हटकर करम कर गए॥

ग़र मिले भी विफ़लता तो करना न ग़म,
उस विफ़लता को भी तुम लगा लो गले।
फिर सफलता का होगा वो दूना मज़ा,
लक्ष्य पथरीले पथ पर जो चल कर मिले॥

जो सीखे न खुद पर ही करना यकीं,
वो जीते जी दुनियां से मर कर गए।
नाम इतिहास में बस उन्ही का चला,
जो कि दुनियां से हटकर करम कर गए॥

- उदय

Hindi Poem by Udayvir Singh : 111165198

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now